Kangana Ranaut Film Emergency: बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘Emergency’ को लेकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। कुछ समय पहले फिल्म की Release Date में बदलाव आया था और इसे टाल दिया गया था पर अब तारिख को निश्चित कर दिया गया है।
कंगना रनौत की ये फिल्म 14 June 2024 को रिलीज़ की जाएगी। आइये जानते है वो पूरी बात कि आखिर क्यों Kangana Ranaut Film Emergency इतनी सुर्खियाँन बटोर रही है।
आखिर क्यों है कंगना रनौत की ये फिल्म इतने महत्वपूर्ण: Kangana Ranaut Film Emergency
कंगना रनौत इस फिल्म Indra Gandhi का किरदार निभाते हुए नजर आएँगी। दर्शक उनका ये किरदार देखने के लिए न जाने कब से इन्तजार कर रहे हैं।
सूत्रों से पता चला है कि इस फिल्म में अनुपम खेर भी नजर आएंगे | बाकई में कंगना रनौत का ये लुक देखकर उनके फैंस ख़ुशी से पागल हो उठे हैं।
आखिरकार इतने इन्तजार के बाद Emergency Film को नई रिलीज डेट मिल ही गई है और टीजर भी रिलीज कर दिया गया है इस बार खुद कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का टीजर जारी किया है। इस फिल्म में वो सब कुछ दिखया जायेगा जो भारत की प्रधान मंत्री Indra Gandhi के जीवन में घटित हुआ था।
कई बार हुयी फिल्म की डेट पोस्टपोंड, अब जाकर होगी रिलीज़ Kangana Ranaut Film Emergency
फिल्म अभिनेत्री लिखती है की ये फिल्म Emergency उनके लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक सबक है। उन्होंने कहा की ये फिल्म आपको इतिहास के उस काले समय के बारे में बताएगी जिसे सोचने मात्र से पसीने छूट जाते जाते हैं। कैसे देश को अँधेरे ने घेरा हुआ था, और देश मानो अपनी अंतिम सांसे गईं रहा हो, हर जगह भूखमरी हो रही थी, अकाल पड़ा हुआ था।
ये फिल्म आपको इतिहास में जाने पर मजबूर कर देगी।
Film Emergency का पोस्टर देखकर जनता में दौड़ी ख़ुशी के लहर
कंगना रनौत के इस टीज़र और पोस्टर को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अभिनेत्री कंगना ने इसके लिए थे दिल से आभार व्यक्त भी किया है। 14 जून 2024 को ये फिल्म हमे बड़े पर्दे देखने को मिलेगी।
अब हर कोई ये फिल्म देखने के लिए सिनेमा घरों में जाने को उत्सुक हो रहा है। सभी लोगों का इतना अच्छा रिस्पांस देखकर फिल्म मेकर ये दावा करने लगे है की फिल्म अब्ब तक की सबसे अच्छी फिल्म साबित होगी।
Bade Miyan Chote Miyan Film Teaser Out: बच कर रहना हमसे, पूरे हिंदुस्तान है हम
Film Emergency Star Cast
Kangana Ranaut के अलावा इस फिल्म में कई महान कलाकार अपनी भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। अनुपम खेर, महिमा चौधरी, सतीश कौशिक और मिलिंद सोमन जैसे बड़े-बड़े अभिनेता आपका दिल जीतने के लिए इस फिल्म में देखने को मिलने बाले हैं।
फिल्म में साल 1975 से 1977 तक हिंदुस्तान में लागू हुए लगभग 21 महीने के आपातकाल (Emergency) को कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के माध्यम से आप सबको पर्दे पर दिखाया जाएगा।
और सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की फिल्म की निर्देशक और निर्माता खुद Kangana Ranaut हैं। इससे पहले Kangana को फिल्म ‘Tejas’ में देखा गया था, बाकई में कंगना ने जो काम उस फिल्म में किया था वो तारीफ़ के लायक है। Kangana को अपनी पिछली कई फिल्मों की सफलता का इंतज़ार है, अब देखते है क्या इमरजेंसी एक सुपरहिट फिल्म साबित होगी या नहीं।
कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी पर कुछ और शब्द
यह फिल्म ‘Emergency’ अब 14 जून, 2024 को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म इंदिरा गांधी की जीवन की एक काली घटना के ऊपर बनाई गयी है । फिल्म काफी अच्छी है इसलिए दूसरी फिल्मों के टकराव से बचने के लिए ये फिल्म कई बार पोस्टपोंड की जा चुकी है।
पर अभी भी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है की ये फिल्म कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के साथ टकरा रही है।
बाकी आपको इस फिल्म क्या उमीदें है , आप नीचे कमेंट करके हमे बता सकते हैं। आशा करते है ये पोस्ट आपको आपके जवाब देने में मददगार साबित रही होगी।
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !