Kl Rahul Net worth: जानिए कितने करोड़ के मालिक है, भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल

Kl Rahul Net Worth

Kl Rahul Net Worth: अगर भारत के सबसे स्टाइलिश और कुल माइंड के बल्लेबाज की बात की जाए तो उसमे केएल राहुल का नाम न आए ऐसा तो कभी नही हो सकता है। Kl Rahul भारत के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक है, केएल ने अपने करियर की शुरुवात ओपनर बल्लेबाज के रुप में की थी। लेकिन वो सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ज्यादा सफल नहीं हुए जिसके चलते अब केएल ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते अब उनकी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग में काफी ज्यादा सुधार आया है।

केएल राहुल कुछ मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी और उपकप्तान भी रहे चुके है। केएल राहुल भारत के उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल है जिन्होंने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा है। आईपीएल में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी भीं करते है। दोस्तो आज के इस लेख में हम आपको भारत के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज Kl Rahul Net Worth के बारे में बात करने जा रहे है। तो आइए जानते है की सुनील शेट्टी के दामाद Kl Rahul की Total Net Worth क्या है।

केएल राहुल का जन्म स्थान और पारवारिक विवरण (Kl Rahul Birth and Family)

अपनी शानदार बल्लेबाजी और अपने स्टाइलिश लुक से सभी का दिल जीतने वाले केएल राहुल का पूरा नाम “कन्रौर लोकेश राहुल” है. Kl Rahul का जन्म भारत में 18 अप्रैल सन् 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु के मंगलूरू शहर में हुआ था । Kl Rahul की फैमली में उनके पापा मम्मी के अलावा राहुल की एक बहन भी जिनका नाम भावना है। आपको बता दू की kl Rahul क्रिकेट के अलावा भारत सरकार के उपक्रम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में सहायक प्रबंधक।

केएल राहुल के पिता के. एन.राहुल को क्रिकेट देखना बहुत ज्यादा पसंद था और वो भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (Suneel Gavaskar) के सबसे बड़े फैन है और उनका सपना था की मेरा भी बेटा एक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले, केएल राहुल ने भी बचपन से क्रिकेट में अपनी रुचि। जिसके चलते उनके पिता ने kl Rahul के टेलेंट को समझा और फिर उन्हें एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनाने में अहम भूमिका निभाई।

केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू (KL Rahul International Debut)

Kl Rahul Net Worth
Kl Rahul Net Worth
फॉर्मेटसन्टीम
T20 डेब्यूJune 18, 2016ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
वनडे डेब्यूJune 11, 2016जिम्बाब्वे के खिलाफ
Test डेब्यूDecember 26, 2014ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

Kl Rahul Net Worth: केएल राहुल की सम्पूर्ण संपत्ति की जानकारी

Kl Rahul Net Worth: लाजवाब kl Rahul की Total Net Worth की करे तो मीडिया में अनुसार केएल राहुल के पास अभी 12 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। अगर kl Rahul Net Worth in reppes में बताए तो लगभग 99 करोड़ रुपए है। केएल भारत पास कमाई के कई जरिए है । केएल राहुल बीसीसीआई के कांट्रेक्ट के ग्रेड A की सूची में शामिल है जिसके लिए बीसीसीआई राहुल को सालाना 5 करोड़ की धनराशि देती है।

केएल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते है जिसके लिए राहुल एक सीजन के लगभग 17 करोड़ रुपए लेते है। इसके अलावा kl Rahul बड़ी बड़ी कंपनियों के विज्ञापन और स्पॉन्सर करते है, को केएल राहुल को मोटी रकम देती है । इसके अलावा केएल राहुल के पास बेंगलुरु में एक आलीशान घर है, राहुल के पास कई महंगी कारें

केएल राहुल की ब्रांड एंबेसडर की सूची (KL Rahul Brand Ambassador)

अगर भारत के दिग्गज विकेट कीपर बल्लेबाज की ब्रांड एंबेसडर कंपनियों की बात करे तो केएल राहुल लगभग 20+ के ब्रांड एंबेसडर है, जो kl Rahul को ढेर सारा पैसा देती है । जिन में से कुछ कंपनियां नीचे दी गई है।

  • भारत पे
  • प्यूमा
  • बोट
  • टाटा नेक्सन
  • बियर्डो
  • ज़ेनोविट
  • क्योर.फिट
  • रेड बुल
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • NUMI

KL Rahul Net Worth: केएल राहुल की आय के साधन

केएल राहुल की अगर क्रिकेट की इनकम की बात करे जो बीसीसीआई केएल राहुल को सैलरी के रूप में हर साल 5 करोड़ में मोती रकम kl Rahul को क्रिकेट खेलने के लिए देती है। राहुल को अलग-अलग फॉर्मेट खेलने के लिए बीसीसीआई अलग-अलग धनराशि देती है

1. KL Rahul Net Worth: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

Kl Rahul Net Worth: केएल राहुल की अगर क्रिकेट की इनकम की बात करे जो बीसीसीआई केएल राहुल को सैलरी के रूप में हर साल 5 करोड़ में मोती रकम kl Rahul को क्रिकेट खेलने के लिए देती है। राहुल को अलग-अलग फॉर्मेट खेलने के लिए बीसीसीआई अलग-अलग धनराशि देती है जो नीचे टेबल में दी गई है।

FormatMatch Fee- In Playing XIFee For Non- Playing XI
TestRs- 15,00,000Rs- 7,50,000
ODIRs- 6,00,000Rs- 3,00,000
T20Rs- 3,00,000Rs- 1,50,000

2. KL Rahul Net Worth: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग )

kl rahul ipl income
kl rahul ipl income

भारतीय क्रिकेट के अलावा केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के लिए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में खेलते है, आईपीएल का एक सीजन खेलने के लिए केएल राहुल अपने टीम ऑनर से 17 करोड़ की धनराशि लेते है । इसके अलावा खिलाड़ियों को आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने पर ईनाम भी मिलते है तो राहुल यहां से भी अच्छी खासी कमाई कर लेते है।

3. KL Rahul Net Worth: अन्य स्पॉन्सरशिप और अनुबंध

क्रिक्रेट और आईपीएल के अलावा भी kl राहुल के पास पैसे कमाने के और भीं कही सारे जरिए है। केएल अपनी पॉपुलर्टी के चलते कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ जुड़े है जहा से केएल राहुल को काफी पैसा मिल जाता है।

FAQ: (Frequently Asked Questions)

केएल राहुल का फुल नाम क्या है?

भारत के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है।

केएल राहुल की सालाना इनकम कितनी है?

केएल राहुल की कुल सालाना इनकम 12 मिलियन डॉलर है और इंडियन रुपए में लगभग 99 करोड़ रूपए है।

केएल राहुल आईपीएल किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं?

केएल राहुल आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलते है।

केएल राहुल की आईपीएल सैलरी कितनी है?

केएल राहुल की आईपीएल सैलरी 17 करोड़ करोड़ है।

केएल राहुल को बीसीसीआई कितनी सैलरी देती हैं?

केएल राहुल को बीसीसीआई सालाना सैलरी 5 करोड़ रूपए देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *