Mera Pehla Vote Desh Ke Liye: दोस्तों जैसा कि हम सबको पता है कि लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले हैं, जिसके तहत पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #MeraPehlaVoteDeshKeLiye अभियान शुरू किया है, यह अभियान मतदाताओं के लिए शुरू किया गया है।
Mera Pehla Vote Desh Ke Liye: PM मोदी ने शुरू किया अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी युवा मतदाताओं को वोट देने के लिए तथा लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए आग्रह किया है, उन्होंने कहा है कि वोट देना हमारा हक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सहभागी बनने के लिए आह्वान किया है, उन्होंने सभी युवा मतदाताओं को लक्ष्य बनाते हुए कहा है कि अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करें और वोट अवश्य दें।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात संबोधन में देखे गए थे, वहां पर भी उन्होंने इस अभियान में शामिल होने के लिए युवा मतदाताओं को प्रेरित किया था एवं मतदाताओं को वोट देने और अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहन दिया था।
PM मोदी ने शुरू किया #MeraPehlaVoteDeshKeLiye
जैसा कि हम सबको पता है कि अप्रैल में आम चुनाव होने की उम्मीद है और इसी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि आशा की जा सकती है, कि मार्च में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी जाएगी जैसा कि वर्ष 2019 में भी किया गया था।
इसीलिए PM मोदी ने यह अभियान जारी किया है कि हर युवा नागरिक अपने लोकतांत्रिक हक का उपयोग करें और वोट अवश्य दें। आचार संहिता लागू कर दिए जाने के बाद कोई भी राजनीतिक पार्टी सार्वजनिक जगह पर जाकर अपना सीधा प्रमोशन नहीं कर सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इसी बात को ट्विटर पर शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि आइए हम अपनी चुनावी प्रक्रिया को और अधिक सहभागी बनाएं, मैं देश के सभी क्षेत्र के लोगों से पहली बार मतदाताओं के बीच अपने-अपने अंदाज में संदेश फैलाने का आग्रह करता हूं, उन्होंने कहा है कि सभी मतदाताओं को वोट देने का हक है और अपने ट्वीट के नीचे उन्होंने एक हैशटैग लगाया #MeraPehlaVoteDeshKeLiye
Let us make our electoral process even more participative. I call upon people from all walks of life to spread the message, in their own style, among first time voters – #MeraPehlaVoteDeshKeLiye! https://t.co/LTSdDV5Bkf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी अभियान के लिए ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया और उन्होंने भी सभी से इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने और वोट देने के लिए आग्रह किया है।
A clarion call was given by our Honourable PM Shri @narendramodi ji in his recent Mann Ki Baat address & as the Nation gears up for its biggest festival of democracy, I urge all of you to join the #MeraPehlaVoteDeshKeLiye campaign and encourage young voters to exercise their… pic.twitter.com/Gmcl4QMBbo
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 27, 2024
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर खा है की हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने हाल ही में मन की बात संबोधन में एक स्पष्ट आवाहन किया था और जैसा कि राष्ट्र लोकतंत्र के अपने सबसे बड़े त्यौहार के लिए तैयार है, मैं आप सभी को इसमें शामिल होने का आग्रह करता हूं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए इस अभियान #merapahlavotedeshkeliye को सभी के साथ शेयर करें तथा अभियान को अपने तरीकों से आगे बढ़ाएं, इस जिम्मेदारी को स्वीकार करें और सामूहिक आवाज की शक्ति का जश्न मनाएं।
हम सब जानते हैं कि इस साल अप्रैल से मई के बीच देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 के होने की संभावना है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि आगामी लोकसभा 2014 में होने वाले चुनाव ऑन के मध्य नजर राजनीतिक नैतिकता के अनुरूप उनका जो मन की बात प्रसारण हर महीने किया जाता था वह अगले 3 महीना तक प्रसारित नहीं किया जाएगा।
आशा करते इस लेख के माध्यम से आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में शुरू किया गया अभियान #MeraPehlaVoteDeshKeLiye के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके होगी। अगर आप इस लेख से सम्बंधित कुछ कहना चाहते हैं या आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश जल्द से जल्द करेंगे।
Also Read – Modi Sarkar Ki Guarantee: देखिये क्या दी PM मोदी ने गारंटी
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !