Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में आयोजित ‘Pariksha Pe Charcha’ कार्यक्रम में छात्रों और उनके अभिभावकों के साथ अद्वितीय चर्चा की। इस कार्यक्रम में , प्रधानमंत्री ने छात्रों को उनकी पढ़ाई में आने बाले तनाव से मुक्त रहने का उपाय भी दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि हमें हर परिस्थिति का सामना करना आना चाहिए, किसी भी तरह के प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सक्षम बनाना होगा। और इसके लिए उन्होंने अभिभावकों से भी गुज़ारिश की है की उन्हें अपने बच्चों को समझना चाहिए तथा उन्हें ये अहसास दिलाना चाहिए की चाहे कुछ भी हो जाये वो हमेशा उन्हें सही रास्ता दिखाएंगे तथा उनके साथ खड़े रहेंगे। अभिभावकों को आज कल के बच्चों को समझना बहुत जरूरी है।
किन विषयों पर की प्रधानमंत्री ने बच्चों के साथ चर्चा: Pariksha Pe Charcha 2024
Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे ये छात्र हमारे आने भविष्य का आधार हैं। पिछले छह वर्षों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाट रहा है। 2024 में होने बाला ये सातवां कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री और भी कई विषयों पे बच्चों को राह दिखाई है चलिए हम उन्हें विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं।
सकारात्मक सोच का होना बहुत जरूरी
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री ने बच्चों से चर्चा करते हुए उन्हें सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा की अगर आप दूर तक सोच रहे है और आपकी सोच एक सकारात्मक ऊर्जा से भरी हुयी है तो बड़ी से बड़ी कठिनाईयों से भी आसानी से लड़ा जा सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि नकारात्मकता को दूर भगाने के लिए हमें आत्मनिर्भर बनना होगा, बुरे ख्यालों का आना तो स्वावहिक है पर हमें अपनी सकारात्मक शक्तियों को कमजोर नहीं होने देना है।
समय का सही उपयोग
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री मोदी ने बड़े सरल शब्दों में बच्चों को ये समझाने का प्रयत्न किया है की समय हमारे लिए कितना कीमती है। उनहोंने कहा की चाहे ज़िंदगी हो या परीक्षा की घडी समय एक बार ही मिलता है तो हमे उस समय को बहुत सोच समझ कर इस्तेमाल करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने बच्चों को समझाते हुए कहा की समय को उचित रूप से बाँटना एक सफल जीवन की कुंजी है।
मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें
Pariksha Pe Charcha: परीक्षा की घडी बच्चों के लिए बहुत तनाव पैदा कर देती है जिसमे हम अपनी मानसिक स्थिति का ख्याल ही नहीं रख पाते। प्रधानमंत्री जी ने बच्चों को सम्भोधित करते हुए कहा की वे अपनी मानसिक स्थिति का ध्यान रखें और प्रतिदिन कुछ समय योग करें। योग से हम सबका मानसिक संतुलन ठीक रहता है जिससे आपकी परीक्षा की तैयारी और भी अच्छी होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
प्रधानमंत्री ने एक उदाहरण देते हुए समझाया की जिस प्रकार एक मोबाइल को चलाने के लिए उसे चार्ज करने की आवश्यकता पड़ती है उसी तरह ये हमारी बॉडी है, स्वस्थ मन के लिए शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है और इसके लिए हमे प्रयाप्त नींद लेना चाहिए।
अच्छे मित्र बनाएं
Pariksha Pe Charcha: पढ़ाई के साथ साथ जिंदगी को जीना भी बहुत आवश्यक है और इसके लिए मित्रता बहुत जरूरी है। एक अच्छा दोस्त आपका ज़िंदगी भर साथ निभाता है जिसके साथ आप अपनी ज़िंदगी में हो रही हर घटना को शेयर कर सकते हैं, उससे सलाह ले सकते हैं। उन्होंने कहा की स्कूल और कॉलेजेस की पढ़ाई ख़त्म हो जाती है पर अगर अच्छी दोस्ती हो जाये तो एक दोस्त ज़िंदगी भर साथ रह सकता है।
AI Videos Kaise Banaye: अभी फ्री में बना सकते हैं बाद में पैसे लगेंगे
शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर वर्ष इस चर्चा का कार्य क्रम रखा जाता जिसमे भारी मात्रा में बच्चे और अभिभावक समर्थन लेते हैं। इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में टाउन-हॉल प्रारूप में आयोजित किया गया है। इस चर्चा में प्रधानमंत्री ने बच्चों को समझाया की अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सकारात्मक सोच रखें और जीवन में आगे बढ़े। बच्चों को तनाव मुक्त रहने के लिए सच्चा मार्गदर्शन और प्रेरणा प्रदान की।
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !