Rishabh Pant Net Worth, जानिए क्रिकेट स्टार ऋषभ पंत की धन संपत्ति और कमाई का राज़

Rishabh Pant net worth

Rishabh Pant Net Worth: ऋषभ पंत भारत के एक बाए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं जो अपने लम्बे लम्बे छक्कों के लिए जानें जातें है। ऋषभ पंत को भारतीय टीम में एक विकेट कीपर बल्लेबाज के रुप में जाना जाता है। लोग ऋषभ पंत को अब भारत का एडम गिलक्रिस्ट भी कहते है

घरेलू क्रिकेट दिल्ली से खेलने वाले ऋषभ पंत अब आईपीएल की दिल्ली कैपिटल टीम के साथ अब भारतीय टीम के भी एक मुख्य हिस्सा बन चुके है। आपको बता दूं ऋषभ पंत 2022 में एक कार दुर्घटन में चोटिल हो गए थे तब से अब तक ऋषभ टीम से बाहर चल रहे है, दोस्त आज के इस लेख में हम पंत की बायोग्राफी से लेकर उनकी संपूर्ण नेट बर्थ पर बात करने जा रहा है।

ऋषभ पंत के जीवन चरित्र और परिवारिक विवरण (Rishabh Pant Birth and Family)

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत का। जन्म 4 अक्टूबर सन 1997 में हरिद्वार के रुड़की के एक कुमाऊनी में ब्राह्मण घर में हुआ था। पंत का पूरा नाम ऋषभ पंत नहीं बल्कि ऋषभ राजेंद्र पंत है। ऋषभ पंत की फैमली मैं उनके पापा और मम्मी है जिनका नाम क्रमशा राजेंद्र पंत और सरोज पंत है इसके अलावा ऋषभ पंत की बड़ी बहन भी है जिनका नाम साक्षी पंत है।

Rishabh Pant Net Worth
Rishabh Pant Net Worth

पंत को शुरुवात से क्रिकेट खेलने का शौक था और उनके परिवार ने भी पंत खूब साथ दिया जिसके चलते आज वो भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज बन चुके है। आपको बता दू की ऋषभ पंत की तक शादी नही हुई है हालाकि उनकी एक गर्लफ्रेंड जिनका नाम “ईशा नेगी” है।

Rishabh Pant Net Worth: रिषभ पंत की संपत्ति का मूल्यांकन

Rishabh Pant Net Worth: दोस्तो भारत के बाएं हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हमेशा अपने लाइफस्टाइल के और अपने कुछ अजीबो गरीब कारनामों की वजह से चर्चा में रहते है, अगर हम Rishabh pant की Total Net Worth की बात करे तो इनकी कुल नेटवर्थ लगभग 10 मिलियन डॉलर यानी इंडियन रुपए में ( करीब 86 करोड़ रुपए) बताई जाती है

ऋषभ पंत को बीसीसीआई के कांट्रेक्ट में ग्रेड B के प्लेयर में रखा गया है जिसके लिए बीसीसीआई ऋषभ पंत को सालाना 5 करोड़ रुपए की धनराशि देते है। इसके अलावा ऋषभ पंत को आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग) में देहली कैपिटल की तरफ से खेलते है, जिसके लिए देहली कैपिटल पंत को 16 करोड़ की बड़ी धनराशि देती है। क्रिकेट अलावा ऋषभ की कमाई के कई सारे जरिया है।

Rishabh Pant Net Worth: रिषभ पंत की विविध आय स्रोत

Rishabh Pant Net Worth: अगर ऋषभ पंत की इंटरनेशनल क्रिकेट से इनकम की बात करे तो बीसीसीआई पंत को सैलरी के रूप में हर साल 5 करोड़ की धनराशि देती है। इसके अलावा पंत को अलग अलग फॉर्मेट के मैचों में अलग अलग धनराशि मिलती है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर:

Rishabh Pant Net Worth: आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग)

ऋषभ पंत भारत के एक लोकप्रिय क्रिकेटर है इसके अलावा वो आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग) भी के प्रमुख खिलाड़ी है ऋषभ पंत ने 2021 में देहली कैपिटल को ज्वाइन किया था और वो तब से आईपीएल में देहली कैपिटल के लिए खेलते है जिसके लिए पंत लगभग 16 करोड़ की धनराशि लेते है।

Rishabh Pant Net Worth: अन्य स्पॉन्सरशिप और अनुबंध

ऋषभ पंत क्रिकेट के अलावा भी कई और माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा लेते है। ऋषभ पंत भारत के पॉपुलर खिलाड़ियों में से एक है। इसलिए पंत को विभिन्न ब्रांड्स के स्पॉन्सरशिप के लिए आकर्षक अनुबंध प्रस्ताव मिलते रहते है । पंत Dream 11, Realm, Boat, SG, Noise और Cadbury जैसे ब्रांड का एड करते है। इसके अलावा पंत सोशल मीडिया के द्वारा भी अच्छी कमाई कर लेते है

ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू (Rishabh Pant’s international cricket debut)

Rishabh Pant
Rishabh Pant

FAQ: (Frequently Asked Questions)

ऋषभ पंत का फुल नाम क्या है?

स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का पूरा नाम ऋषभ राजेन्द्र पंत है

ऋषभ पंत की सालाना इनकम कितनी है?

ऋषभ पंत की कुल सालाना इनकम 10 मिलियन डॉलर है और इंडियन रुपए में लगभग 86 करोड़ रूपए है।

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड कौन है?

ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड का नाम ईशा नेगी है।

ऋषभ पंत की आईपीएल सैलरी कितनी है?

ऋषभ पंत की करेंट आईपीएल सैलरी 16 करोड़ रूपए है।

ऋषभ पंत आईपीएल किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं?

ऋषभ पंत आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) देहली कैपिटल के लिए खेलते है।

ऋषभ पंत को बीसीसीआई कितनी सैलरी देती हैं?

ऋषभ पंत को बीसीसीआई सालाना सैलरी 5 करोड़ रूपए देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *