SL vs AFG: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा T20 मैच आज, जाने पिच, वेदर रिपोर्ट और दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन

SL vs AFG

SL vs AFG 2nd T20 Match: दोस्तो श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहले T20 मैच श्रीलंका ने 4 रनो से जीतकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली थी। जिसके बाद अब दूसरा T20 मुक़ाबला SL vs AFG 2nd T20 के बीच आज 19 फरवरी को रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम फ्रॉम लैटिन के मैदान पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा । पहले मैच जीतकर श्रीलंका की नजरे दूसरा T20 मैच जीतकर कर सीरीज को अपने नाम करने पर होगी

तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान चाहेगी की दूसरा T20 मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर किया जाए। लेकिन अफगानिस्तान के लिए ये चुनौती आसान होने वाली नही है। तो आइए एक नजर दोनो टीमों की फाइनल प्लेइंग इलेवन और पिच, मौसम की रिपोर्ट के बारे में जानते है।

SL vs AFG: अफगानिस्तान को अपनी पहली जीत की तलाश।

SL VS AFG 2nd T2O Match
SL VS AFG 2nd T2O Match

SL vs AFG: दोस्तो आपको बता दूं कि अफगानिस्तान की टीम को श्रीलंका दौरे पर अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका में एक टेस्ट मैच खेला था उसमे भी AFG की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद SL vs AFG के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी उसमे भी अफगानिस्तान को तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद अब T20 सीरीज खेली जा रही है। जिसमे पहले मुकाबले में भी AFG टीम को 4 रनो से हार का सामना करना पड़ा था।

SL vs AFG के बीच दूसरा T20 मैच आज खेला जाना है, ऐसे में अफगानिस्तान की टीम चाहेगी की अपनी जीत का सूखा साफ किया जाए ।

SL vs AFG: अफगानिस्तान फैंस को होगी अपनी टीम से वापसी की उम्मीदें

afg cricket fans
afg cricket fans

अफगानिस्तान की टीम छोटे फॉर्मेट यानी T20 के लिए जानी जाती है। टेस्ट, और वनडे सीरीज हारने के बाद अब AFG की नजरे सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर होगी। अफगानिस्तान की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है ज्यादातर अलग अलग देशों में T20 लीग खेलते है, जिसमे राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक़, जैसे कई खिलाड़ी है जो अपने दम पर अफगानिस्तान को मैच जीता सकते है। ऐसे में अफगानिस्तान के फैंस दूसरे T20 में अपनी टीम से वापसी की उम्मीद कर सकते है।

SL vs AFG: दोनो टीमों के T20 में आंकड़े:

SL vs AFG
SL vs AFG

अगर T20 क्रिकेट में दोनी टीमों के आंकड़े की बात की जाए तो, अभी तक दोनी टीमों के बीच कुल 6 T20 मैच खेले गए है। जिसमे से 4 मैच श्रीलंका ने जीते तो 2 मैच अफगानिस्तान भी जीतने में कामयाब रही है। इसे में श्रीलंका को हराकर अपने रिकॉर्ड के बेहतर करना चाहेगी अफगानिस्तान की टीम।

SL vs AFG 2nd T20 Match: जानें दूसरे T20 मैच की पिच और मौसम रिपोर्ट के बारे में:

रंगीरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम फ्रॉम लैटिन का मैदान एक अच्छा मैदान माना जाता है। दांबुला की पिच एक संतुलित पिच मानी जाती है। अगर बात करे की शुरुवात में ये पिच किसको मदद करती है। कुछ मैचों के आधार पर ये कहा जा सकता है, की शुरुवात में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, शुरुवात में गेंदबाजों को अच्छी खासी उछाल मिलती है, उछाल के चलते शुरुवात में बल्लेबाजी को परेशानी हो सकती है। हालाकि मैच के साथ-साथ इस पिच पर बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलना शुरू हो जाती है। ऐसे में अगर बल्लेबाजी शुरुवात में रुककर खेलते है तो बाद में तेज बल्लेबाजी करके एक बाद स्कोर बना सकते है।

sl vs afg 2nd t20 pitch report
sl vs afg 2nd t20 pitch report

Sl vs AFG मैच में बारिश होने की संभावना:

Sl vs AFG मैच में बारिश होने की भी थोड़ी सी संभावना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुरुवात में हल्की सी बारिश हो सकती है और कुछ घंटों तक रुक भी सकती है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। मैच के दौरान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

SL vs AFG: दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:

SL vs AFG के बीच होने वाले दूसरे T20 मैच के लिए दोनो टीमों को संवभित प्लेइंग इलेवन नीचे दी गई है।

श्रीलंका की दूसरे T20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

  1. पथुम निसांका
  2. कुसल मेंडिस (विकेटकीपर),
  3. धनंजय डी सिल्वा,
  4. सदीरा समरविक्रमा,
  5. चरिथ असलंका,
  6. एंजेलो मैथ्यूज,
  7. दासुन शनाका,
  8. वनिंदु हसरंगा (कप्तान),
  9. महेश तीक्षणा,
  10. बिनुरा फर्नांडो
  11. दिलशान मदुशंका

अफगानिस्तान की दूसरे T20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन

  1. रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर),
  2. इब्राहिम जादरान (कप्तान),
  3. गुलबदीन नायब,
  4. अजमतुल्लाह उमरजई,
  5. मोहम्मद नबी,
  6. नजीबुल्लाह जादरान,
  7. करीम जनत,
  8. शराफुद्दीन अशरफ,
  9. नूर अहमद,
  10. नवीन-उल-हक
  11. फजलहक फारूकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *