WhatsApp New Text Shortcuts: ये फीचर्स पहले कभी नहीं देखे होंगे

WhatsApp New Text Shortcuts

WhatsApp New Text Shortcuts: दोस्तों देश-विदेश पूरी दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जो WhatsApp को न चलाता हो। जी हां दोस्तों इंस्टेंट टेक्स्ट मैसेज ऐप के रूप में व्हाट्सएप देश दुनिया का सबसे ज्यादा पॉपुलर और सबसे ज्यादा चलाए जाने वाला लोकप्रिय ऐप है, जिसमें आए दिन कोई ना कोई अपडेट आता ही रहता है। आज हम व्हाट्सएप के आपको कुछ ऐसे ही लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपका व्हाट्सएप पर मैसेज करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा।

दोस्तों मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में हो व्हाट्सएप पर एक नया अपडेट लॉन्च किया है, जी हां दोस्तों जिसके चलते आप व्हाट्सएप पर टेक्स्ट को अलग-अलग फॉर्मेट में लिख सकते हैं जैसे कि Bold, Italic हालांकि यह फीचर्स पहले भी उपलब्ध थे, पर पहले आपको व्हाट्सएप पर डायरेक्ट बोल्ड और इटैलिक में लिखने का ऑप्शन नहीं मिलता था, जो कि अभी आपके सामने उपलब्ध है। चलिए जानते हैं कि आखिर इन सभी अपडेट्स को, इन सभी टेक्स्ट फॉरमैट को आप किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।

4 New WhatsApp Text Formatting Options: WhatsApp New Text Shortcuts

WhatsApp New Text Shortcuts: दोस्तों जैसा कि हमने बताया कि व्हाट्सएप आए दिन किसी न किसी प्रॉब्लम का एक सोल्यूशन लेकर कोई ना कोई अपडेट लाता रहता है, जिसमें से एक अपडेट है टेक्स्ट फॉर्मेटिंग। जी हां दोस्तों इस टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के शॉर्टकट्स का इस्तेमाल करके, आप अपने द्वारा भेजे गए टेक्स्ट को और भी ज्यादा आकर्षित बना सकते हैं जैसे कि bulleted list, numbered list, bold, Italic, strikethrow, monospace, जैसे फॉर्मेट में अपने टेक्स्ट को लिखकर भेज सकते हैं।

WhatsApp New Text Shortcuts
WhatsApp New Text Shortcuts

Bulleted List (WhatsApp New Text Shortcuts)

दोस्तों अगर आप व्हाट्सएप में टेक्स्ट को बुलेटेड लिस्ट में भेजना चाहते हैं, तो आपको साधारण तरीके से जो टेक्स्ट लिखना है उसके आगे डेस (-) का इस्तेमाल करना है, डेस का इस्तेमाल करके टेक्स्ट को लिखने से वह टेक्स्ट बुलेटेड लिस्ट में भेजा जा सकता है।

Numbered List (WhatsApp New Text Shortcuts)

व्हाट्सएप में अपने टेक्स्ट फॉरमैट को सुधारने के लिए जो दूसरा फीचर है, वह है numbered list, अपने टेक्स्ट को नंबर लिस्ट में भेजने के लिए आपको इस शॉर्टकट (1.Message) का इस्तेमाल करना है।

Bold (WhatsApp New Text Shortcuts)

व्हाट्सएप में अपने द्वारा भेजे गए टेक्स्ट को अगर आप Bold करके भेजना चाहते हैं तो आप व्हाट्सएप के नए शॉर्टकट को इस्तेमाल करके बोल्ड में अपने टेक्स्ट को भेज सकते हैं, इसके लिए आपको जो शॉर्टकट का इस्तेमाल करना है, वह है (*Message*)

Italic (WhatsApp New Text Shortcuts)

अपने टेक्स्ट फॉरमैट को और भी अच्छा करने के लिए अगर आप अपने टेक्स्ट को इटैलिक में भेजना चाहते हैं तो उसके लिए व्हाट्सएप द्वारा दिया गया यह शॉर्टकट ( _Message_ )इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपके द्वारा लिखा गया टेक्स्ट इटैलिक फॉर्मेट में भेजा जाएगा।

MonoSpace (WhatsApp New Text Shortcuts)

दोस्तों अगर आप अपने टेक्स्ट को Monospace में भेजना चाहते हैं, यानी कि अगर आप मोनोस्पेस टेक्स्ट फॉरमैट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप में यह वाला फीचर भी अब उपलब्ध है। इस फीचर् का इस्तेमाल करने के लिए आप व्हाट्सएप द्वारा बताए गए शॉर्टकट (”’Message”’) का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपका टेक्स्ट, Monospace टेक्स्ट फॉर्मेट में भेजा जा सकता है।

व्हाट्सएप द्वारा जारी किए गए यह अपडेट एंड्राइड, डेस्कटॉप, वेब व्हाट्सएप सभी के लिए उपलब्ध है।

एक WhatsApp में बना सकते हैं दो WhatsApp अकाउंट

WhatsApp New Text Shortcuts: दोस्तों व्हाट्सएप ने यह वाला अपडेट काफी दिन पहले लांच कर दिया था, हालांकि इस अपडेट के बारे में काफी सारे लोगों को मालूम ही नहीं है पर हम आपको बता दें कि अगर आपके पास दो सिम कार्ड हैं और आप उन दोनों सिम कार्ड यानी उन दोनों नंबर्स पर व्हाट्सएप चलाना चाहते हैं तो अब यह संभव है, जो कि पहले नहीं था।

अगर आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ऐप को डाउनलोड किए हुए हैं तो उसमें सिर्फ और सिर्फ एक ही व्हाट्सएप चलाया जा सकता था पर अभी व्हाट्सएप के लेटेस्ट अपडेट में यह फीचर जोड़ दिया गया है कि आप उसमें अपने दूसरे नंबर से भी अकाउंट बना सकते हैं ,जिससे आपके व्हाट्सएप पर दो-दो नंबर से अकाउंट चलाया जा सकते हैं। यह फीचर्स वाकई में काफी ज्यादा लाभदायक है।

अगर आपने अभी तक इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है तो जल्दी से जल्दी इन फीचर्स का इस्तेमाल करके चेक अवश्य करें, इसके लिए आपके व्हाट्सएप पर ऊपर देख रहे 3 डॉट पर क्लिक करके, अकाउंट के ऑप्शन पर जाकर न्यू अकाउंट को Add करना है। अपने नए मोबाइल नंबर को Add करके आप अपने दूसरे मोबाइल नंबर पर भी व्हाट्सएप्प चला सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम में आप दो-दो नंबर्स से इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं, बिल्कुल वैसे ही व्हाट्सएप पर भी आप दो नंबर से अपने अकाउंट बनाकर दो व्हाट्सएप चला सकते हैं।

Two Accounts In WhatsApp
Two Accounts In WhatsApp

दोस्तों आशा करते हैं इस लेख (WhatsApp New Text Shortcuts) के माध्यम से आपको व्हाट्सएप के आए नए फीचर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सकी होगी। अगर आप इस लेख से संतुष्ट हैं या इस लेख से संबंधित कुछ सवाल पूछना चाहते हैं तो अपना फीडबैक नीचे कमेंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *