Bollywood Celebrities का रंगीन जीवन और उनकी फिटनेस का राज हमेशा ही हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। आखिर इन Celebrities के फिट रहने का राज क्या है? इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे अनोखे और अद्भुत तरीके जिनसे ये अभिनेता और अभिनेत्रियां अपनी फिटनेस को हमेशा बनाए रखते हैं।
Bollywood Celebrities Fitness Secrets: Actors द्वारा कि जाने बाली कुछ Daily Activities
हम सभी जानते है कि ये सितारे अपने शरीर पर कितना ध्यान देते है और यही कारण भी कि वो हमेशा इतने फिट दिखते हैं। हम आपको उनमे से ही कुछ तरीके नीचे बताने जा रहे हैं, चलिए देखते हैं Bollywood Celebrities Fitness Secrets;
1- ये हर रोज करते हैं योग और मेडिटेशन
बॉलीवुड के सभी लोग Gym को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं। योग उन्हें शांति और मानसिक स्थिति में सुधार करने में मदद करता है जबकि Gym से उनकी बॉडी अच्छी दिखती है।
इसीलिए आपने देखा होगा की ज्यादातर एक्टर्स के six packs हमेशा बने ही रहते हैं और हम लोग अगर जरा सा भी खा लें तोह पेट निकल आता है।
2- Bollywood Celebrities सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं अपनी Diet पर
Bollywood Celebrities Diet: Celebrities की फिटनेस का एक और राज है उनका अपने भोजन पर Full Control वे अपने डाइट में सेहत के लिए फायदेमंद Food ही शामिल करते हैं।
एक बार Jhon Abhrham से कपिल शर्मा के Show में ये पुछा गया था की अगर उन्हें 1 लाख रुपए दिए जाए तोह क्या वो 5 रसगुल्ला खा सकते हैं, जी हाँ दोस्तों आपको सुनकर हसीं आएगी पर उन्होंने खाने से तुरंत इंकार कर दिया बिना एक पल भी सोचे। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि इन Bollywood Celebrities के लिए Fitness कितनी जरूरी है।
3- सोशल मीडिया प्रजेंस
जी हाँ दोस्तों, Bollywood Celebrities अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर अपने Fitness Routine को शेयर करते रहते हैं। इससे उन्हें और भी Motivate होने का एक मौका मिलता है और फैन्स को भी Healthy Life से प्रेरित होते हैं।
अभिनेताओं को अपनी Popularity बनाये रखने के लिए, चाहकर या न चाहते हुए भी Daily Workout करना ही पड़ता है, अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो कोई भी उन्हें मोटे, चर्बी बाले पेट के साथ देखना पसंद नहीं करेगा।
4- सही और पर्याप्त नींद
हमारी फिटनेस के लिए सही नींद बहुत महत्वपूर्ण है। ये सभी फिट लोग अपने दिन की थकान को दूर करने के लिए नींद को प्राथमिकता देते हैं और इससे उनका मानसिक स्वास्थ्य भी सही बना रहता है।
डॉक्टर्स कि मने तोह एक इंसान को एक दिन में 7-8 घंटे सोना चाहिए। पर्याप्त नींद न लेने से हेल्थ तो ख़राब होती ही है साथ ही आपका दिमाग भी सही से काम करना बंद कर देता है।
5- Travel करने से बॉडी को नई ऊर्जा मिलती है
हम सभी को समय-समय पर देश विदेश कि यात्रा करते रहना चाहिए। ये दुनिया बहुत ही खूबसूरत है दोस्तों और घूमे से शरीर को नई ऊर्जा मिलती है जिससे हमारी उम्र काम हो जाती है।
ये सभी Bollywood Celebrities घूमने के शौकीन होते हैं और कहीं न कहीं ये भी इनकी Fitness का एक महत्वपूर्ण राज है, तो दोस्तों घूमिये और स्वस्थ्य रहिये।
Kangana Ranaut Film Emergency: ये फिल्म एक बार फिर सुर्ख़ियों में
सीधे शब्दों में ये कहा जा सकता है कि Bollywood Celebrities का फिट रहने का राज उनकी संघर्षशील और स्वस्थ जीवनशैली में छुपा हुआ है। उनके ये अनोखे तरीके हमें यह बताते हैं कि Fit रहने का सरल और सीधा रास्ता है अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाएं, Workout करें, अच्छी Diet लें, बहार का खाना न खाये और जितना हो सके उतना घूमे। शरीर स्वस्थ्य है तो सब है वर्बा सब होते हुए भी कुछ नहीं है।
आशा करता हु इस पोस्ट के माधयम से आपको पता चल पाया होगा कि कैसे ये सितारे अपनी फिटनेस को हमेशा बनाये रखते है। सच कहूं तो ये कोई Rocket Science नहीं है, अगर आप भी ऊपर दी गयी बातों पर अमल करते है तो आप भी हमेशा फिट ही रहेंगे।
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !