Flipkart UPI: फ्लिपकार्ट ने लांच किया अपना डिजिटल Payment UPI

Flipkart UPI

Flipkart UPI: 3 मार्च 2024 रविवार को फ्लिपकार्ट ने भी डिजिटल भुगतान सेवा के लिए फ्लिपकार्ट यूपीआई सर्विस लॉन्च की है, जिस तरह से आप बाकी एप्स के जरिए यूपीआई सर्विसेज इस्तेमाल करते हैं, बिल्कुल उसी तरह आप फ्लिपकार्ट App के जरिए भी UPI सर्विसेज इस्तेमाल कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट ने लांच किया Flipkart UPI

फ्लिपकार्ट एक ई-कॉमर्स कंपनी है जिस पर आपने कभी ना कभी तो ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद ही होगा। इस इ-कॉमर्स कंपनी ने आज 3 मार्च 2024 दिन रविवार को एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी करके अपनी यूपीआई सेवाएं Flipkart UPI करके लॉन्च की है। कंपनी का कहना है कि अभी के लिए Flipkart UPI सिर्फ और सिर्फ एंड्राइड उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है। कंपनी का कहना है कि इसमें सुपर कोइंस, कैशबैक, माइलस्टोन बेनिफिट्स और ब्रांड वाउचर जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

फ्लिपकार्ट की तरफ से इस पर काफी समय से काम कर रहा है। फ्लिपकार्ट ने कहा कि वह लगभग पिछले साल से अपनी यूपीआई पेशकश का परीक्षण भी कर रहा है। साधारण भाषा में अगर आप फ्लिपकार्ट से कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको पेमेंट करने के लिए किसी दूसरे एप्लीकेशन पर स्विच नहीं करना होगा, आप Flipkart UPI का इस्तेमाल करके ही भुगतान कर सकते हैं।

Flipkart
Flipkart

2022 के अंत में जब फ्लिपकार्ट, PhonePe से अलग हो गया तो उसने अपने खुद के यूपीआई सर्विस पर काम करना शुरू किया। Flipkart UPI सर्विसेज का इस्तेमाल करने से आप से कोई भी एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लगेगा और आप बड़ी आसानी से किसी भी अन्य पर स्विच किए बिना अपना भुगतान कर सकते हैं।

फ्लिपकार्ट एक जानी-मानी और बड़ी ई-कॉमर्स साइट है जहां पर हर रोज लाखों यूजर ऑनलाइन सामान खरीदते हैं तथा लेनदेन करते हैं, जिससे अगर आप Flipkart UPI का इस्तेमाल करेंगे तो आपको बिना किसी समस्या के ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट लेनदेन में आसानी से भुगतान करने का मौका मिलेगा।

Flipkart UPI के लांच पर सभी ने जताई ख़ुशी

फ्लिपकार्ट में फिनटेक और भुगतान समूह के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज अनेजा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा है कि “Flipkart UPI सभी ग्राहकों को एक अद्वितीय और विश्वसनीय सुविधा देगी, फ्लिपकार्ट देश और दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म बनने को है। हम Flipkart UPI में सुपर कोइंस, ब्रांड ब्राउज़र और भी कई अन्य कैशबैक जैसे पुरस्कारों की श्रृंखला के साथ-साथ सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतानो की पेशकश लेकर अपने ग्राहकों के सामने आए हैं, हमें आशा है कि फ्लिपकार्ट यूपीआई आपके लिए भुगतान करना और भी सहज बनाएगा।”

इसी साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए एक्सिस बैंक के अध्यक्ष संजीव मोघे ने भी अपनी बात रखी और कहा कि “फ्लिपकार्ट के साथ एक्सिस बैंक की साझेदारी भारत के सबसे सफल सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्डों में से एक को लॉन्च करने से लेकर Flipkart UPI सेवा लांच करने तक एक लंबा सफर तय कर चुकी है।

Flipkart UPI
Flipkart UPI

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट ऐप का उपयोग करके सभी ग्राहक बड़ी आसानी से अपने फंड को ट्रांसफर और चेक आउट कर सकते हैं। Flipkart UPI सर्विसेज क्लाउड होस्टेड है और इस कारण यह ग्राहकों को स्थिर और स्केलेबल यूपीआई प्लेटफार्म प्रदान करती हैं, बिना किसी झिझक के आप इसका इस्तेमाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको Flipkart UPI के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकी होगी, अगर आप इससे संबंध कुछ और जानकारी लेना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके हमें अवश्य बताइए, हम आपके हर समस्या का समाधान करने की कोशिश करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *