Headset vs Headphone: किसका करना चाहिए इस्तेमाल

Headset vs Headphone

Headset vs Headphone: टेक्नोलॉजी के इस जमाने में शायद ही कोई होगा जिसके पास हेडफोन या हेडसेट नहीं होगा। अगर हम बात करें कि आपके पास एंड्रॉयड फोन है या नहीं, तो हो सकता है कि आपके पास एक जवाब हो कि हां मेरे पास है पर मेरी मम्मी के पास एंड्रॉयड फोन नहीं है, पर अगर हम बात एयरफोन की करें, हेडफोन की करें या हेडसेट की करें, तो वह हर किसी के पास जरूर होता है।

आज के जमाने में यह हमारी जरूरत के साथ-साथ फैशन भी बन चुका है पर क्या आपको पता है, इनका ज्यादा इस्तेमाल करने से हमारे कानों को तथा हमारे मस्तिष्क को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है। आज के इस लेख में हम यह जानेंगे कि हमारे लिए हेडसेट और हेडफोन में से किसका इस्तेमाल करना फायदेमंद साबित हो सकता है और किसका इस्तेमाल करना खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आप इस बारे में संपूर्ण जानकारी लेना चाहते हैं तो लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

Headset vs Headphone

आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि हेडफोन और हेडसेट में से कौन सा हमें इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हमारे कानों पर कम से कम इफेक्ट पड़े और जो हमारे लिए इस्तेमाल करने में आरामदायक भी रहे।
इससे पहले कि हम कोई निर्णय की हेडफोन यह हेडसेट में से हमें किसका इस्तेमाल करना चाहिए, हम पहले यह जान लेते हैं कि आखिर हेडसेट और हेडफोन होता क्या है, ताकि किसी भी प्रकार की, कोई भी कंफ्यूजन हमारे दिमाग में ना रहे।

What is Headset?

Headset vs Headphone: हेडसेट को हम आम भाषा में एयर फोन भी कहते हैं जिसका इस्तेमाल ज्यादातर अपने मोबाइल फोन में लगाकर किया जाता है चाहे आपका फोन एंड्रॉयड हो या फिर कीपैड, यह दोनों में काम करता है। अगर वायरलेस है तो ब्लूटूथ के जरिए आप अपने फोन से इसको कनेक्ट कर सकते हैं फोन तथा लैपटॉप के साथ यह बड़ी आसानी से कनेक्ट हो जाता है तथा कम समय में चार्ज करके यह लंबे समय तक चलाया जा सकता है।

What is Headset
What is Headset

Headset vs Headphone: हमारी आम जिंदगी में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, जब भी हम कोई नया फोन खरीदने हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक ही सवाल आता है, क्या इसके साथ में हेडसेट यानी कि एयरफोन मिलेगा? अगर मिलता है तो हम खुशी से झूम उठते हैं, अगर नहीं मिलता है तो फिर हम तुरंत ही दूसरा नया ईयर फोन भी साथ में खरीद लेते हैं ताकि हम इसका इस्तेमाल कर सकें, तो कह सकते हैं की यह फैशन के साथ-साथ हमारी जरूरत भी बन चुका है, जिसका निरंतर डेली लाइफ में हर कोई इस्तेमाल करता ही है।

What are Headphones?

Headset vs Headphone: हेडफोन केप की तरह पहना जाता है, जो कि सर के ऊपर से कानों में लगाया जाता है। इसका इस्तेमाल आम जिंदगी में तो नहीं ज्यादा पर म्यूजिशियन इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा करते हैं, जिस कारण यह एक फैशन भी बन चुका है। आज की नई जनरेशन इसको फैशन के तौर पर खरीदते हैं तथा इस्तेमाल करते हैं। अगर आप एक अच्छी क्वालिटी की ऑडियो सुनना चाहते हैं या अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर रहे हैं और उसको साथ-साथ में सुनना भी चाहते हैं, तो हेडफोन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

What are Headphones
What are Headphones

Headset vs headphone कौन है बेहतर?

Headset vs Headphone: एक बात तो साफ है कि चाहे हेडसेट हो या हेडफोन, अगर आप किसी का भी लंबे समय तक ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके कानों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हेडसेट आपको ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है वजह हेडफोंस के, पर आश्चर्य की बात यह है कि ज्यादातर लोग हेडसेट का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल करना आसान है तथा यह सस्ते दामों में उपलब्ध है।

हेडसेट हमारे लिए खतरनाक इसलिए साबित हो सकता है क्योंकि इसको कानों के अंदर पहना जाता है जिसके कारण नॉइस इंड्यूस्ड हियरिंग की समस्या हो सकती है। हेडसेट को कानों के अंदर पहनने से कानों में जो दुर्लभ झिल्लियां होती हैं, उनके फटने का डर रहता है तथा पदार्थ के अंदर जाने से कान में ब्लॉकेज की भी समस्या हो सकती है।

दरअसल हेडसेट को कानों के अंदर पहनने से इसकी ध्वनि सीधे कानों के दुर्लभ पर्दों पर असर करती है, जिससे फुल वॉल्यूम में सॉन्ग, इत्यादि को बजाने पर कानों को गंभीर नुकसान हो सकता है।

Headset vs headphone
Headset vs headphone

Headset vs Headphone: हेडसेट से हमें नुकसान होता है, यह तो साफ है पर हम आपको जानकारी के लिए यह भी बताना चाहते हैं कि हेडफोन का इस्तेमाल करना भी सुरक्षित नहीं है। लेकिन अगर आप हेडसेट और हेडफोन में से हेडफोन को चुनते हैं तो यहां पर खतरा 30 से 40 परसेंट कम हो जाता है, इसमें भी हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा वॉल्यूम करके हम ना सुने, अगर आप ज्यादा वॉल्यूम में सुनते हैं तो आपके कानों में समस्या उत्पन्न हो सकती है जिससे आप ऊंचा सुनने लगेंगे।

याद रखें कि अगर आपके फोन या लैपटॉप में नॉइस कैंसिलेशन का ऑप्शन है तो हमेशा उसको इनेबल रखें ताकि हेडफोन या हेडसेट लगाने पर नॉइस ज्यादा आपके कानों तक न पहुंचे, इससे आपके कानों को कुछ राहत अवश्य मिलती रहेगी।

आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको Headset vs Headphone के बारे में सही जानकारी मिल सकी होगी और आप अब इसका चुनाव आसानी से कर पाएंगे कि आपको किसका इस्तेमाल करना है और कैसे करना है। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो यह आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि उनकी भी मदद की जा सके, बाकी अगर आप इस लेख से संबंधित कुछ और सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, जिनका जवाब हम जल्द से जल्द देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *