India vs England Live Score 1st test 2nd Day Highlights

India vs England live score

India Vs England Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है! जहा भारतीय टीम ने दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 110 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बोर्ड पर लगा दिए जिसके चलते भारतीय टीम ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 175 रनो की बढ़त बना ली है।

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नही दिखा पाए और एक बार फिर से हमारे भारतीय स्पिन गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से ढेर हो गए जिसके चलते इंग्लैंड की पूरी टीम पहले दिन ही मात्र 60 ओवरों में 246 रनो पर ढेर हो गई।

India vs England live score। रविन्द्र जडेजा और रविनचंद्र आश्विन की फिरकी का जादू

India Vs England Live Score: हालाकि की इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी में अपनी टीम को एक साधी हुई शुरुवात दिलाई और तबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई विकेट गवाए 55 रन बना लिए , लेकिन इसके बाद गेंदबाजी करने आए रविन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन। दोस्तो सबसे पहले पारी का 12 वा ओवर डालने आय रविचंद्रन अश्विन ने बेन डकेट को 20 रन पर LPW आउट कर दिया।

इसके बाद गेंदबाजी करने आए रविन्द्र जडेजा ने ओली पोप को 1 रन पर कप्तान रोहित शर्मा के हाथो कैच आउट कराकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई, इससे पहले इंग्लैंड की टीम संभल पाती तभी एक बार फिर से ओवर करने आए अश्विन ने ज़क क्रॉली को 35 रन पर मोहम्मद सिराज के हाथो कैच आउट करा दिया।

हालाकि इसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने पारी को संभाला लेकिन ये दोनों बल्लेबाज भीं ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक सके, जहा जो रूट 29 रनो पर रवीन्द्र जडेजा के शिकार बने तो दूसरी तरफ जॉनी बेयस्टो जो की शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे इन्हें भी अक्सर पटेल ने 37 रनो पर चलता किया इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की पारी कप्तान बेन स्टोक्स ने 70 रनो की पारी खेलकर जसप्रीत बुमराह के शिकार बने इसके बाद इंग्लैंड की पूरी टीम 246 रनों पर पहले दिन ही 64.3 ओवरों में सिमट गई |

India vs England live score। दूसरे दिन KL Rahul और Ravindra Jadeja ने अंग्रेजो की उड़ाई नींद

India Vs England Live Score: दूसरे के दिन kl राहुल के 86 रन और रविन्द्र जडेजा के 81 रनो की शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम ने मुकाबले पर बनाई पकड़ , मेज़बान टीम भारत ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ 1 विकेट पर 119 रनो से खलेना शुरू किया और दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 7 विकेट पर 421 रन बना दिए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 175 रनो की बढ़त बनाकर इंग्लैंड को पारी और रनो से हारने के तैयारी कर ली है।

India vs England live score
India vs England live score

दूसरे दिन भले ही यशवी जैसवाल अपने शतक से चूक गए हो लेकिन जैसवाल ने 80 रनो के तूफानी पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया । इसके बाद टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी KL राहुल ने उठाई, KL राहुल ने अपने अंदाज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 123 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 8 चौके को मदद से 86 रनो के पारी खेली।

तो वही दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक रविन्द्र जडेजा और अक्सर पटेल नाबाद लौटे । जहा जडेजा ने 155 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौके की मदद से 81 रनो के अर्धशतकीय पारी खेली तो अक्सर पटेल भी 35 रनो की पारी खेलकर नाबाद लौटे । तो KS भरत अपने अर्धशतक से चूक और 41 रनो पर जो रूट के शिकार बने ।

इंग्लैंड को तरफ से गेंदबाजी ने जो रूट और टॉम हार्टले ने 2-2 विकेट झटके , जैक लीच और रेहान अहमद भी 1-1
विकेट लेने में कामयाब रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *