Shaitaan Movie Teaser: सिनेमा की दुनिया में हमेशा ही एक बड़ा उत्साह बना रहता है जब कोई नई फिल्म आने वाली होती है, और इस बार बॉलीवुड के दो बड़े सितारे, अजय देवगन और आर माधवन के साथ एक नई थ्रिलर फिल्म ‘Shaitaan’ का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज़ हो चूका है । यह टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है ।
Shaitaan Film इस साल 8 March 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इस फिल्म से ज्योतिका 20 साल बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। Social Media पर चारों तरफ इस Teaser की ही बात हो रही है। लोग इसके Dialouges को पसंद कर रहे हैं।
Shaitaan Movie Teaser Out: आखिर क्या बताया गया है इस फिल्म में
टीज़र आर माधवन की आवाज़ के साथ शुरू होता है, जिसमे वो एक Dialog बोलते हैं “कहते हैं ये पूरी दुनिया बहरी है, लेकिन सुनते सब मेरी हैं। काले से भी काला में, भय का मीठा प्याला में……………..” और इस तरह से पूरे टीज़र में ये dialog ही चलता रहता है।
Teaser से पहले इसका जो फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ हुआ था उसमें Ajay Devgn , R Madhavan और Jyotika भयानक लुक में दिखाए गए हैं। इस फिल्म के निर्देशक Vikas Bahl हैं।
फिल्म के निर्देशक ने अपनी फिल्म को एक अद्वितीय अनुभव बनाने के लिए बहुत मेहनत की है, और टीजर ने यह स्पष्ट रूप से दिखाया है। इस फिल्म में रहस्य, रोमांस, और थ्रिल का मिश्रण दिखाया जायेगा, जो दर्शकों को स्क्रीन से जुड़े रखने में सफल हो सकता है।
आखिर कब होगी Shaitaan Movie सिनेमा घरों में रिलीज़, क्या होगी Star Cast?
यह फिल्म Jio Studios, Devgn Films & Panorama Studios द्वारा निर्मित की गई है। इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक हैं। विकास Bahl इसका निर्देशन कर रहे हैं।
टीजर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ‘Shaitaan Movie’ की चर्चा छाई हुई है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और डरावनी आवाज के इस टीजर ने इस इंतजार को और भी बढ़ा दिया है। Ajay Devgn की ये थ्रिलर फिल्म ‘Shaitaan Movie’ 8 March 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
#ShaitaanTeaser – MIND-BLOWING 🔥#Shaitaan Teaser is looking AMAZING.. This is Feel so Horror and so Scary, #AjayDevgn is looking TERRIFIC throughout the Teaser..
— Bollywood Box Office (@Bolly_BoxOffice) January 25, 2024
Looking forward to this one💥💥💥#AjayDevgn #RMadhavan pic.twitter.com/At64E9OPAP
‘Shaitaan Movie’ की स्टार कास्ट क्या है
फिल्म की कहानी, उसके कलाकार, और उसका टीजर दर्शकों को इस फिल्म की दुनिया में खींचने में सफल हो रहे हैं। एक नई दिलचस्प रोमांटिक थ्रिलर के रूप में ‘Shaitaan Movie’ का प्रमोशन हो रहा है, जिसे देखने के लिए दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
फिल्म में अजय देवगन के साथ कई शानदार अभिनेताओं ने काम किया है, जिनमें Jyotika और R Madhavan शामिल हैं। फिलहाल फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब ये देखना बाकी है कि क्या अजय देवगन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा पायेगी।
इसी बीच, फिल्म के रिलीज की तारीख का एलान भी हो गया है, और टीजर ने दर्शकों को यह आश्वासन दिया है कि ‘Shaitaan Movie’ एक दिलचस्प और उत्कृष्ट फिल्म होने की संभावना है। हम सभी अजय देवगन और आर माधवन के फैंस इस रौंगटे खड़े करने वाले थ्रिलर फिल्म को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं।
Republic Day Parade Live Show: दिल्ली में जाकर सामने से कैसे देखें
‘Shaitaan’ फिल्म का टीजर दर्शकों को एक रहस्यमय और रोमांटिक थ्रिलर की दुनिया में खींचने में कामयाब हुआ है। अजय देवगन और आर माधवन के साथ इस फिल्म की उम्मीदें और भी बढ़ गयी हैं और दर्शकों को 8 March 2024 का बेसब्री से इंतजार है, जब ये फिल्म सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी। उम्मीद है कि यह फिल्म नई कहानी और उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ सिनेमा की दुनिया में धूम मचाएगी और हमें एक नया मनोरंजन प्रदान करेगी।
नमस्कार मेरा नाम Vipin Raikour है, मैं पिछले 5 सालों से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मुझे लिखने का तथा अलग-अलग विषयों में जानकारी जुटाने का काफी शौक है। अभी फिलहाल में अपने द्वारा बनाई गई इस साइट mekhabar.com पर लेटेस्ट न्यूज़ संबंधित आर्टिकल लिखता हूं और आशा करता हूं कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आपको सही जानकारी देंगे तथा आपके जीवन को सरल बनाएंगे। धन्यवाद !