Jamtara Train Accident: गलत दिशा में उतरने से हुयी 2 लोगों की मौत

Jamtara Train Accident

Jamtara Train Accident: ट्रेन एक्सीडेंट का नाम सुनते ही रूहू कांप जाती है और वहीं पर कल शाम 28 फरवरी को झारखंड के जामताड़ा में कालाझरिया रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा रेल हादसा हो गया है, जहां पर यात्रियों की गलत दिशा में उतारने के कारण ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई, जिससे कई लोगों की अकस्मात मौत हो गई।

Jamtara Train Accident: हुयी 2 लोगों की मौत

Jamtara Train Accident: एजेंसी ANI ने बताया है कि कई लोगों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि मौत की संख्या अभी तक पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं की गई है। यह खबर आते ही जामबाड़ा के डिप्टी कमिश्नर ने कहा की तुरंत ही मेडिकल टीम और एंबुलेंस घटना स्थल पर भेज दी गई थी, उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा है कि झारखंड के जामताड़ा में हुई दुर्घटना से वह अत्यंत दुःखी हैं तथा उनकी संवेदनाएं सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रिय जनों को खोया है।

वहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालय ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि ये लोग जल्दी ठीक हो जाए यही उनकी विनती है।

Jamtara Train Accident: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी ट्वीट कर के कहा है कि ‘झारखंड के जामताड़ा जिले में ट्रेन दुर्घटना में कई लोगों के अचानक मौत की खबर से उन्हें काफी दुख हुआ है, वह सभी दुखी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हैं।

Jamtara Train Accident: वहीं पर जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी भी हादसा की खबर मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए, उन्होंने कहा “मैंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं, हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे… मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हुई है खोज जारी है।”

कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा: Jamtara Train Accident

Jamtara Train Accident: एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रेन में आग लग गई थी, आग लगने के बाद ट्रेन में बैठे यात्री प्लेटफार्म की दूसरी तरफ ट्रैक पर कूद गए जहां पर दूसरी ट्रेन के अचानक आ जाने से उनकी अकस्मात मौत हो गई।

हालांकि पूर्वी रेलवे सीपीआरओ ने ट्रेन में आग लगने की इस खबर से इनकार कर दिया और कहा की ट्रेन में कोई भी आग नहीं लगी थी, दूसरी तरफ यात्रियों के उतर जाने से, वह ट्रैक को पार कर रहे थे और अचानक ही दूसरी तरफ आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। इस घटना की जांच के लिए तीन सदस्य समिति का गठन भी किया गया है जो कि इस घटना की पूरी तरह से जांच करेगी।

Jamtara Train Accident: वहीं पर रेल दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शी जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र मंडल ने यह भी कहा है कि उस दिन ट्रेन की पटरी के किनारे पत्थर रखे गए थे, जब एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक पर आई तो शायद पत्थरों के कारण ट्रेन में आग लग गई। सुरेंद्र मंडल ने यह भी कहा है कि ऐसा लगता है कि आपातकालीन चैन खींची गई और यात्री नीचे उतरने लगे तथा दूसरी तरफ लोकल ट्रेन आ रही थी जिससे अकस्मात यह हादसा हो गया, हालांकि अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगी थी या सिर्फ आग लगने की एक अफवाह है, जिसके चलते यात्री एक्सप्रेस ट्रेन से उतर गए।

Jamtara Train Accident: जामताड़ा के एसडीएम अनंत कुमार ने कहा है कि जो लोग इस हादसे में मारे गए वह यात्री थे और वह ट्रेन से दूसरी तरफ उतर गए थे तथा दूसरी तरफ अचानक से ट्रेन के आ जाने से उनकी मौत हो गई। अनंत कुमार ने अपनी संवेदना जताते हुए यह भी कहा है कि वह एक हेल्पलाइन नंबर स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि दुखद परिवारों को जानकारी मिल सके।

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भी ट्रेन हादसा के प्रति अपना शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि “जामताड़ा कि कलझरिया स्टेशन के पास हुई रेल दुर्घटना की दुखद खबर से वह अत्यंत दुखी है, ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और सभी दुखी परिवार को इस कठिन घड़ी से उबरने की शक्ति दे, प्रशासन की टीम घटनास्थल पर रहता और बचाव कार्य में जुटी हुई है मैं दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *