Google PlayStore Removed Indian Apps: अनुपम मित्तल ने कह दी बड़ी बात

Google PlayStore Removed Indian Apps

Google PlayStore Removed Indian Apps: बहुत से लोगों को यह बात पता ही नहीं की गूगल ने प्ले स्टोर से कुछ इंडियन एप्स को डिलीट कर दिया है जिससे बड़ी-बड़ी कंपनी को काफी ज्यादा घाटा हुआ है जिसको लेकर सरकार ने गूगल से बात भी की, हालांकि इस बात को लेकर केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ गूगल की मीटिंग हुई है जिसके बाद गूगल डिलीटेड एप्स को वापस से प्ले स्टोर पर लाने के लिए सहमत हो गया है।

Google PlayStore Removed Indian Apps

Google PlayStore Removed Indian Apps: इस घटना के बाद भारत के कई बड़ी हस्तियों ने इस पर कड़े बयान दिए हैं, जिसमें से शार्क टैंक इंडिया शो के मशहूर जज अनुपम मित्तल ने भी कहा है कि गूगल आज के समय में ईस्ट इंडिया कंपनी से कम नहीं है। अनुपम मित्तल ने गूगल की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से करते हुए कहा है कि यह लगान की तरह लगने वाला चार्ज बंद किया जाना चाहिए।

गूगल द्वारा प्ले स्टोर पर ऐप डिलीट किए जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गूगल को कड़ी चेतावनी दी थी और कहा था कि भारत की नीति अपने स्टार्टअप की सुरक्षा को लेकर एकदम स्पष्ट है, हमारी नीति स्पष्ट है और हमारे स्टार्टअप्स को वह सुरक्षा अवश्य मिलनी चाहिए जिसकी हमें जरूरत है।

अनुपम मित्तल ने की गूगल की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से

Google PlayStore Removed Indian Apps: Shaadi.com के संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के मशहूर जज अनुपम मित्तल ने अपनी मैच मेकिंग साइट को प्ले स्टोर से हटाए जाने के बाद गूगल के प्रति काफी नाराजगी जताई है और कहा है कि गूगल आज के समय में किसी भी ईस्ट इंडिया कंपनी से कम नहीं है। शार्क अनुपम मित्तल ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए यह भी कहा है कि जिस दिन गूगल ने अपने प्ले स्टोर से भारतीय मोबाइल एप्स को हटाया था वह दिन किसी काले दिन से काम नहीं था, उन्होंने कहा कि गूगल द्वारा यह सेवा शुल्क के नाम पर लिए जाने वाला लगान तत्काल बंद किया जाना चाहिए।

Google PlayStore Removed Indian Apps: गूगल प्ले स्टोर द्वारा इंडियन एप्स को हटाए जाने के बाद शार्क टैंक इंडिया के मशहूर जज अनुपम मित्तल ने अपनी नाराजगी ट्विटर पर ट्वीट करते हुए व्यक्त की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “आज भारत इंटरनेट के लिए एक काला दिन है, गूगल ने अपने प्ले स्टोर से प्रमुख एप्स को हटाया है, भले ही कानूनी सुनवाई चल रही है पर उनके यह झूठ लगान और उनकी इस हरकत से साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके पास इंडिया के लिए बहुत कम सम्मान है। यह आज की मॉडर्न ईस्ट इंडिया कंपनी है, इसके द्वारा लगाए जा रहे लगान को रोका जाना चाहिए।

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव निक्की गूगल से बातचीत

Google PlayStore Removed Indian Apps: गूगल द्वारा प्ले स्टोर से भारतीय ऐप के बंद किए जाने के बाद आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिलिंग नीतियों का पालन न करने को लेकर तकनीकी दिग्गज और कुछ भारतीय कंपनियों के बीच चल रहे विवाद पर सोमवार को गूगल के प्रतिनिधियों को आमने-सामने बैठक के लिए आमंत्रित किया है।

Google PlayStore Removed Indian Apps: गूगल प्ले स्टोर पर से इंडियन एप्स को हटाए जाने पर गूगल ने अपनी बात रखते हुए कहा है की सेवा शुल्क का भुगतान न किए जाने के कारण, गूगल कर्मियों द्वारा ऐसा कदम उठाया गया। दरअसल गूगल ने शुक्रवार को 10 भारतीय कंपनियों के ऐप्स प्लेस्टोर से हटा दिए थे क्योंकि उन्होंने समय पर सेवा शुल्क का भुगतान नहीं किया था, जिनमें से सबसे ज्यादा भारत मैट्रिमोनी और जॉब सर्च जैसे App शामिल थे। हम आपको बता दें की शार्क टैंक इंडिया के मशहूर जज अनुपम मित्तल भी इस लिस्ट में शामिल है।

Google PlayStore Removed Indian Apps: आईटी मंत्री ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए यह भी कहा है कि “मैंने पहले ही गूगल से मुझसे मिलने के लिए कहा है हम अपने स्टार्टअप तंत्र की सुरक्षा के लिए जितने भी आवश्यक कदम हो सकते हैं वह सब उठाएंगे और मुझे विश्वास है कि गूगल जिसने डिजिटल भुगतान को अच्छी तरह से अनुकूलित किया है, इस मामले पर उचित रूप से विचार अवश्य करेगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *