Right Time to Upload Instagram Reel or Post: पक्का होंगे वायरल

Right Time to Upload Instagram Reel

Right Time to Upload Instagram Reel or Post: दोस्तों अगर सोशल मीडिया की बात करें तो इंस्टाग्राम सबसे अच्छा प्लेटफार्म माना जाता है, अपने दोस्तों और परिवारों के साथ अपने टैलेंट को शेयर करने के लिए, पर क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स पाने के लिए आपको सबसे जरूरी है यह जानना कि किस समय पर आपको इंस्टाग्राम पर पोस्ट या फिर Reel अपलोड करनी चाहिए। आज के इस लेख में हम यह जानने की कोशिश कर सकते हैं कि कैसे आप अपने इंस्टाग्राम पर ज्यादा से ज्यादा इंगेजमेंट ला सकते हैं, सही समय पर इंस्टाग्राम पोस्ट और रील को शेयर करके।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए सही समय क्यों जरूरी है? Right Time to Upload Instagram Reel or Post

Right Time to Upload Instagram Reel or Post: सच यह है कि इस सवाल का कोई एक जवाब नहीं है, क्योंकि इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय आपकी ऑडियंस पर निर्भर करता है कि आपकी ऑडियंस किस समय सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर या इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर एक्टिव रहती है और जिस समय आपकी ऑडियंस, आपके फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं उस समय पर पोस्ट करना आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक हो सकता है।

दोस्तों अगर आपने यह समझ लिया कि इंस्टाग्राम पर आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा किस समय पर एक्टिव रहती है तो आपको इस सवाल का जवाब भी मिल जाएगा कि आपको इंस्टाग्राम पर किस समय पर अपनी पोस्ट या फिर Reel शेयर करनी चाहिए। दरअसल हर इंसान का सोशल मीडिया पर एक्टिव होने का एक समय होता है जैसे कि आप रात के 2:00 बजे अपने घर पर फोन करके हाल-चाल नहीं पूछेंगे वैसे ही सोशल मीडिया पर हर समय, हर इंसान एक्टिव नहीं रहता है, उसका एक निर्धारित समय होता है।

आपकी ऑडियंस का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का एक अलग समय हो सकता है, जिसका आपको पता लगाना है जो कि आप इंस्टाग्राम की एनालिटिक्स में जाकर बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं।

Right Time to Upload Instagram Reel
Right Time to Upload Instagram Reel

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए सबसे अच्छा समय: Right Time to Upload Instagram Reel or Post

Right Time to Upload Instagram Reel or Post: जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया है कि हर एक इंसान का सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का अलग समय होता है पर एक सर्वे के मुताबिक इंस्टाग्राम पर एक समय पर एक तरह की ऑडियंस आती है, जिसके अनुसार एक समय सीमा को निर्धारित किया गया है, तो अगर आप उस समय सीमा पर अपनी पोस्ट या रील को शेयर करते हैं तो उस पर ज्यादा से ज्यादा लाइक्स और व्यूज आने के चांस बढ़ जाते हैं।

चलिए देखते हैं कि इंस्टाग्राम पर रील या पोस्ट को शेयर करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट या रील शेयर करने का समय हर रोज अलग-अलग होता है जो कि आपको नीचे बताया गया है;

DaysRight Time to Upload Instagram Reel or Post
Monday3 am, 7 pm
Tuesday12 am, 1 am, 6 am
Wednesday4 am, 6 am, 9 pm
Thursday6 am, 4 pm
Friday2 am, 11 am, 1 pm
Saturday9 am, 4 pm, 5 pm
Sunday5 am, 8 am, 1 pm

दोस्तों यह एक सर्वे के मुताबिक बताई गई कॉमन टाइमिंग है, जिस पर आप अपनी पोस्ट या रील शेयर करेंगे तो आपकी पोस्ट पर व्यूज और लाइक्स आने के चांस ज्यादा होंगे, पर इतना ही काफी नहीं है। इंस्टाग्राम पर और भी ज्यादा इंगेजमेंट लाने के लिए आपको कुछ मुख्य कारकों पर ध्यान देना होगा जो कि नीचे बताए गए हैं।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का सबसे अच्छा समय कैसे चुने? Right Time to Upload Instagram Reel or Post

Right Time to Upload Instagram Reel or Post: यह बात सच है कि इंस्टाग्राम पर अधिक से अधिक व्यूज लाइक और ट्रैफिक लाने के लिए अच्छे से अच्छा कंटेंट डालना जितना आवश्यक है, उतना ही जरूरी है सही समय पर अपने पोस्ट को अपलोड करना।

जी हां दोस्तों अगर आप सही समय पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हैं तो इंस्टाग्राम एल्गोरिथम आपकी ऑडियंस को आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा दिखाने की कोशिश करेगा। अगर आपका कंटेंट अच्छा है और उस पर आपके फॉलोवर्स द्वारा वॉच टाइम बढ़ता है यानी कि लोगों से लाइक करते हैं तो धीरे-धीरे आपकी पोस्ट वायरल होने की तरफ बढ़ती जाती है, जितना लोग उसे ज्यादा पसंद करेंगे पोस्ट उतनी ही तेजी से वायरल होती जाएगी।

अब आपको यह समझना होगा कि आप किस तरह का कंटेंट इंस्टाग्राम पर डाल रहे हैं जैसे कि अगर आप का कंटेंट स्कूल के बच्चों को टारगेट करके डाला जा रहा है तो आपको ध्यान रखना होगा कि स्कूल के बच्चे किस समय सबसे ज्यादा फोन चलाते होंगे, किस समय वह स्कूल में रहते होंगे, किस समय वह फ्री होते होंगे, इन सभी डाटा को समझने के बाद जो कि आप इंस्टाग्राम का एनालिटिक्स देखकर आसानी से समझ सकते हैं, आपको सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है।

Instagram Post Timing
Instagram Post Timing

हमेशा ध्यान रखें कि इंस्टाग्राम पर पोस्ट या रील शेयर करने का सबसे अच्छा समय आपके फॉलोवर्स और आप जिस स्थान पर रह रहे हैं उसके अनुसार भिन्न हो सकता है। अगर आप इन सभी बातों या डाटा को समझने में असमर्थ हैं तो जो हमारे द्वारा ऊपर टाइमिंग बताई गई है आप उस समय पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर कर सकते हैं जिससे आपके वायरल होने के चांस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे।

आशा करते हैं इस लेख के माध्यम से आपको इंस्टाग्राम पर सही समय के बारे में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी अगर आप इससे संबंधित और भी कुछ जानना चाहते हैं क्या आपके मन में कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम आपके हर सवाल का जवाब देने की कोशिश जल्द से जल्द करेंगे।

FAQs (Frequently Asked Questions): Right Time to Upload Instagram Reel or Post

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के लिए दिन का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

Right Time to Upload Instagram Reel or Post
Monday- 3 am, 7 pm
Tuesday- 12 am, 1 am, 6 am
Wednesday- 4 am, 6 am, 9 pm
Thursday- 6 am, 4 pm
Friday- 2 am, 11 am, 1 pm
Saturday- 9 am, 4 pm, 5 pm
Sunday- 5 am, 8 am, 1 pm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *