Radhika Marchant Father: कौन हैं अनंत अम्बानी के ससुर, जानें सब कुछ

Radhika Marchant Father

Radhika Marchant Father: मानो देश में कोई त्यौहार की तैयारी चल रही हो, बिल्कुल उसी तरह ही राधिका मरचेंट और अनंत अंबानी की शादी की तैयारिया चल रही हैं। देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग में शामिल हुए हैं। देश ही नहीं बल्कि विदेश के भी बड़े-बड़े बिजनेसमैन जैसे की मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स, आदि अनंत अंबानी की प्री वेडिंग में शामिल होते हुए नजर आए हैं।

Radhika Marchant Father: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी आज सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं। लेकिन क्या आपको पता है की अनंत अंबानी की जिससे शादी हो रही है, वह राधिका मरचेंट कौन है और उनके पिता क्या करते हैं? राधिका मर्चेंट और उनके पिता के बारे में संपूर्ण जानकारी लेने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

गुजरात के जामनगर में हुई प्री वेडिंग की तैयारिया

Radhika Marchant Father: राधिका मर्चेंट की जल्दी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी से शादी होने वाली है, यह शादी बड़ी धूमधाम से भारतीय संस्कृति के अनुसार सभी रीति रिवाजो के साथ की जाएगी, शादी की सभी तैयारियां गुजरात के जामनगर में शुरू हो चुकी हैं।

हालांकि शादी 12 जुलाई को है पर रिसेप्शन अभी कर दिया गया है जिसमें सभी बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई हैं। 12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में हमेशा हमेशा के लिए बंध जाएंगे। क्या उनकी भी जिंदगी बाकी लोगों की तरह शादी के बाद वैसे ही होने वाली है, कमेंट करके एक बार जरूर बताइए?

Radhika Marchant Father: कौन है राधिका मर्चेंट के पिता?

Radhika Marchant Father: इतना तो हर कोई अंदाजा लगा सकता है की अनंत अंबानी देश के सबसे रईस इंसान और सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे हैं तो उनकी शादी किसी बिजनेसमैन के घराने से ही हुई होगी। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप बिल्कुल सही हैं क्योंकि राधिका मर्चेंट के पिता भी एक जाने-माने बिजनेस है जिनका नाम है वीरेन मरचेंट, Encore कंपनी के CEO हैं। राधिका मर्चेंट की मां का नाम सैला बीरन मर्चेंट है।

मुंबई में जन्म लेने वाली राधिका गुजरात की रहने वाली है तथा इनके पिता वीरेंन मरचेंट, भारत के बड़े उद्योगपतियों की लिस्ट में टॉप पर आते हैं।

Radhika Merchant Father Net Worth

Radhika Marchant Father: राधिका मरचेंट के पिता वीरेंद्र मर्चेंट की संपत्ति के बारे में अगर बात करें तो उनकी कुल संपत्ति डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 755 करोड रुपए है। लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राधिका मरचेंट की भी कुल संपत्ति भी आठ से 10 करोड रुपए है। 16 जनवरी 1967 में मुंबई शहर में जन्म लेने वाले राधिका मरचेंट के पिता आज देश और दुनिया में, अपनी बेटी की मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के साथ शादी कराने के कारण काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं।

Radhika Marchant Father In law
Radhika Marchant Father In law

Radhika Marchant Father: दोस्तों क्या आपको पता है की अनंत अंबानी और राधिका बहुत समय से एक दूसरे को जानते हैं। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी और तब से ही यह एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इनकी दोस्ती के कारण ही अंबानी परिवार में हुई ज्यादातर पार्टियों में राधिका मर्चेंट भी नजर आती रही हैं। लंबे समय के बाद इन दोनों कपल्स ने हमेशा साथ रहने के लिए पिछले साल जनवरी में ही सगाई की और इस साल 12 जुलाई को उनकी शादी है। उनकी प्री वेडिंग की तैयारी अभी से चलने लगी हैं तथा रिसेप्शन में देश दुनिया के सभी बड़ी हस्तियां आई हुई हैं।

आशा करते हैं इस लेख (Radhika Marchant Father) के माध्यम से आपको राधिका मर्चेंट व उनके पिता के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य मिली होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें तथा अगर आप इस लेख से संबंधित कुछ और जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी बात रखें। लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *